Thursday, February 25, 2021

अर्क वेल्डिंग क्या है what is arc Welding, अर्क वेल्डिंग मशीन में कोंसी रोड यूज करे कैसे पता लगाए।

सटिक वेल्डिंग कैसे काम करती है रोड वेल्डिंग कैसे काम करती है आरक  वेल्डिंग मशीन कैसे काम करती है. 

इस आर्टिकल में आपको बताया जाए गा अर्क वेल्डिंग के बारे में अर्क वेल्डिंग की मशीन और वेल्डिंग करने कि विधि के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आर्टिकल को पूरा जरू पढहे।

What is arc welding अर्क वेल्डिंग क्या है 

अर्क वेल्डिंग को हम स्टिक वेल्डिंग या रोड वेल्डिंग भी कहते है अर्क वेल्डिंग के अंदर दो स्तहो को जोड़ने के लिए वेल्डिंग रोड का प्रयोग किया जाता अर्क वेल्डिंग करते टाइम वेल्डिंग रोड के जरिए  वेल्डिंग की जानने वाली मेटल को ओर वेल्डिंग रोड दोनों को पिंगला जाता है और वेल्डिंग किया जाता है इस सारी अभिकिरिया को अर्क वेल्डिंग कहते है।



How many types of arc welding machin अर्क वेल्डिंग मशीन कितने प्रकार की होती है


अर्क वेल्डिंग मशीन मुख्य रूप से 2   परकर की होती है 1 ac welding machine 2 dc welding machine अर्क वेल्डिंग मशीन अलग अलग amp और अलग अलग wat की होती है जैसे 

2kw 100amp

4kw 250 amp

6kw 400amp

8kw 400amp

10kw 400amp-600amp

 Arc welding machine  

alternet current हो या direct current हो दोंनो प्रकार की मशीन में  output करेंट कम या जादा करने कि फैसिलिटी होती है अर्क वेल्डिंग मशीन की पावर और कैपैक्टी के हिसाब से ac अर्क वेल्डिंग मशीन और dc वेल्डिंग मशीन में काफी अंतर होता है।


1 Ac welding machine की फुलफॉर्म अल्टरनेट करेंट वेल्डिंग मशीन होती है जिसका प्रयोग हम वेल्डिंग करने के लिए करते है अर्क वेल्डिंग के लिए ac  करेंट का प्रयोग करने वाली मशीन ac अर्क वेल्डिंग मशीन होती है।  Ac arc welding machine में input current  अल्टरनेट करेंट होता है और इनपुट के रूप में 220 volt सप्लाई और 2 फसे और 3 फेस सप्लाई प्रयोग की जाती है परन्तु यह मशीन पर निर्भर करता है कि वह एक फसे सप्लाई से चलने वाली मशीन है या दो फेज या तीन फ़ैज़ सप्लाई से चलने वाली मशीन है  जादातर सिंगल फेज 220 वोल्ट करेंट से चलने वाली मशीन ही होती है क्यो की  220 वोल्ट सप्लाई आसानी से उपलब्ध हो जाती है  ac अर्क वेल्डिंग मशीन कैसे बनाए जानने के लिए नीचे लिंक पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है 

link

टिग वेल्डिंग कैसे करते है टिग वेल्डिंग में कोंसी गैस यूज होती है what is tig welding how to do tig welding

2 Dc arc welding machine डीसी अर्क वेल्डिंग मशीन 

Direct करेंट से चलने वाली अर्क वेल्डिंग मशीन को  डीसी अर्क वेल्डिंग मशीन कहते है dc अर्क वेल्डिंग मशीन में आउटपुट  करेंट dc होता है जिके जरिए वेल्डिंग किया जाता है और इनपुट करंट ac करेंट भी लिया जा सकता है और dc करेंट भी लिया जा सकता है मशीन पर निर्भर करता है कि इनपुट ac करेंट वाली मशीन है या dc करेंट वाली मशीन है जादतर अर्क वेल्डिंग मशीन ac सप्लाई पर चलने वाली है होती है क्या की ac सप्लाई आसानी से उपलब्ध हो जाती है जैसे हमारे घरोए प्रयोग किं जाने वाली 220 वोल्ट सप्लाई और डबल फेज या थ्री फेज सप्लाई  dc अर्क वेल्डिंग मशीन के लिए इनपुट वोल्टेज ली जा सकती है।


Defrenc bitwen ac arc welding machine और dc arc welding machine, dc अर्क वेल्डिंग मशीन और ac अर्क वेल्डिंग मशीन में क्या अंतर होता है।


1 Ac वेल्डिंग मशीन  में इनपुट सप्लाई ac सप्लाई होती है और आउटपुट सप्लाई भी ac करेंट ही होती है।

Dc वेल्डिंग मशीन में इनपुट सप्लाई ac करेंट ब हो सकती है और dc करेंट ब हो सकती है और आउटपुट करेंट dc ही होता है।

2 Ac वेल्डिंग मशीन के अंदर 220 वोल्टेज या 2 फैज 3फैज सप्लाई को ट्रासफर्म के जरिए आउटपुट 40 - 60 वोल्टेज केरूप में वेल्डिंग करने के लिए निकला जाता है 

dc arc वेल्डिंग मशीन दो प्रकार की होती है no 1

जिसके अंदर इनपुट सप्लाई 220 वोल्ट या 2फ़ैज़ 3फैज को आउटपुट डीसी वोल्टेज40-60 तक pcb सरकेट के जरिए बनाया जाता है no 2 जिसके अंदर इनपुट वोल्टेज को पहले ट्रासफर्म के जरिए स्टेप डाउन किया जाता है और फिर डायोड के जरिए ac करेंट को dc में बदला जाता है।

3 ac अर्क वेल्डिंग मशीन दिखने में बड़ी होती है और वजन भी जादा होता है 

Pcb वाली Dc वेल्डिंग मशीन  वजन में भोत हल्की होती है।

Ac अर्क वेल्डिंग मशीन रिपेयर करनी आसान है जबकि pcb वाली dc arc वेल्डिंग मशीन  रिपेयर करनी और उसके कमपोनेंट मिलने आसान नहीं है।

 

अर्क वेल्डिंग मशीन में कोंसी रोड यूज करे कैसे पता लगाए

Arc welding rod colaction

Ac अर्क वेल्डिंग मशीन और dc अर्क वेल्डिंग मशीन  दोनों परकर की वेल्डिंग मशीन में अलग अलग प्रकार की वेल्डिंग रोड प्रयोग की जाती है  अर्क वेल्डिंग मशीन के लिए रोड चूज करते टाइम हमको इस बात को भी जरूर याद रखना चाहिए कि वेल्डिंग किए जाने वाली मेटल कोनसी है और मेटल कितनी मोटी है जिस पर वेल्डिंग किया जाना है  arc welding rod की मोटाई के हिसाब से रोड 12 number 10 number और 8number की ही rod जादतर प्रयोग की जाती है पर वेल्डिंग रोड और भी जादा मोटी भी होती ही  है हैवी वर्क के लिए   वेल्डिंग रोड के नंबर और वेल्डिंग रोड मैटेरियल और केमिकल की पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे लिंक पर जाकर हासिल कर सकते है।

Link


Friday, February 5, 2021

how to set argon gase flow in tig welding by gas flow meter in hindi

how to set argon gase flow in tig welding by gas flow meter  

गैस वेल्डिंग अनेक  प्रकार की होती है इसके अंदर हम गैस सिलेंडर पर गैस रेगुलेटर लगते है और गैस  के फ्लो को रेगुलेट करते है  गैस सिलेंडर रेगुलेटर मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है 1 गैस मीटर वाला रेगुलेटर ओर 2 गैस मीटर वाला रेगुलेटर  1मीटर वाले रेगुलेटर में मीटर स्लेंडर में मौजूद गैस के प्रेसर को दिखाता है जबकि 2 मीटर वाले रेगुलेटर में एक मीटर सिलेंडर के प्रैशर को दिखाता है और दूसरा मीटर रेगुलेटर से निकलने वाली गैस के प्रेशर को बताया है और कुछ इलेक्ट्रो गैस वेल्डिंग के दौरान हमे गैस के फ्लो को कॉन्स्टेंट रखने कि अवसक्ता होती है इस लिए हम  सिलेंडर के रेगुलेटर में एक फ्लो मीटर और लगा देते है जिसके द्वारा हम गैस के फ्लो को अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते है 



How to sate gase flow by flow meter

कैसे करे फ्लो मीटर से गैस फ्लो सेट 

रेगुलेटर से गैस को ऑन करने के बाद फ्लो मीटर से गैस ऑन करें और टिग वेल्डिंग मशीन या जो भी मशीन आप चला रहैय है  उस को भी ऑन कर ले और मशीन की टॉर्च पर लगे बटन को ऑन करके देखे और साथ ही सलेंडर पर लगे फ्लो मीटर में देखे कि फ्लो मीटर इंडिकेटर बोल कितनी उपर जा रही है

How to work Flow meter


 फ्लो मीटर ट्यूब पर प्रेशर लिखा होता है जब लिखे हुई रीडिंग तक इंडिकेटर जंप करती है तो हमें मशीन में चल रहे गैस के फ्लो का पता लगता है जब भी वेल्डिंग टर्चे को ओं किया जाता है तब ही फ्लो इंडिकेटर बॉल उपर जाती है और फ्लो मीटर पर लगे रेगुलेटर से आप फ्लो को कम या ज्यादा कर सकते है।



Thursday, February 4, 2021

टिग वेल्डिंग कैसे करते है टिग वेल्डिंग में कोंसी गैस यूज होती है what is tig welding how to do tig welding

What is tig welding 

इस आर्टिकल में आप जानेगे Tig Welding  के बारे में  जिसके अंदर आपको बताया जाएगा कि आपको  tigwelding  कैसे करना है और टिग वेल्डीइंग करने के लिए अपको किन चीजों की अवक्षक्ता होती है और टिग वेल्डिंग करने के लिए  आपको धातु के अनुसार टिग वेल्डिंग मशीन में क्या बदलाव करने होते है और तिग वेल्डिंग की प्रक्रिया में  किन बातों को ध्यान रखना जरूरी होता है उन सभी चीजों के बारे में हम आज आपको ब्रीफ में जानकारी देंगे।

Best Tig welding machine


What is Tig welding टिग वेल्डिंग क्या होता है
टिग वेल्डिंग (electro gas) इलेक्ट्रो गैस  का एक प्रकार का वेल्डिंग होता है  जिसके अंतर्गत वेल्डिंग करने के लिए गैस और इलेक्ट्रिसिटी की आवश्कता होती है
टिग वेल्डिंग की प्रेभासा क्या है 

(what is the fulforem of Tig welding)


Fulforme of Tig welding ..... (tungston inert  gas  welding)   टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग  जादातर उन धातुओं को किया जाता है जो  इनवायरमेंट में वेल्डिंग करते टाइम ऑक्सीडाइज होंजती है इस  मेटल नको ऑक्सीडाइज होने से रोकने के लिए टिग वेल्डिंग करते टाइम इनर्ट गैस का प्रयोग किया जाता है जो इनवायरमंट में मौजूद ऑक्सीजन को वेल्डिंग के दौरान पिंगल्हे हुए माध्यम से मिलने से रोका जा सके।

Which gas is use in tig welding machine टिग वेल्डिंग मशीन में कोंसी गैस प्रयोग होती है


टिग वेल्डिंग के दौरान इनर्ट गैस के रूप में वैसे तो भोत सारी गैसओ का प्रयोग किया जा सकता है परंतु  वेल्डिंग कियी जाने वाली मेटल पर डिपेंड करता है कि उसको वेल्डिंग करने के लिए किस गैस का प्रयोग करना ठीक रहेगा जदातार टिग वेल्डिंग मशीन में argon gas का प्रयोग किया जाता है  परन्तु carbandioxide को भी प्रयोग किया जाता है कुछ मिश्रधातुओं को वेल्डिंग करने के लिए।

How many type of tig welding machine

टिग वेल्डिंग मशीन कितने प्रकार की होती है

‌टिग वेल्डिंग मशीन दो परकर की होती है d.c tig welding  ओर a.c tig welding machine

D.c ( Direct courent) tig  weldimg machine
D.c टिग वेल्डिंग मशीन  का प्रयोग उन धातुओं को वेल्डिंग करने के लिए किया जाता है  जो धातु सामान्य तापमान पर  और सामान्य वातावरण में भोत जल्दी रिएक्टिव नहीं होती जैसे स्टेनले स्टील( s.s stenles steel) इंडस्ट्रीयल स्टील ( m.s iron matel )कॉपर  (coper)  डीसी वेल्डिंग मशीन के अंदर हम  (curent amp)एम्पियर को मेटल की मोटाई ओर उसकी  मेल्टिंग प्वाइंट के आधार पर  कम या जादा कर सकते है   कुछ एडवांस मसिनो में वोल्टेज को भी कम  जादा किया जा सकता है।

A.c ( Alternet courent) tig welding machine

A.c टिग वेल्डिंग मशीन के अंदर अल्टरनेट करेंट का प्रयोग किया जाता है इसके अंदर  हम करेंट  के एम्पियर  को कम या ज्यादा  करने के साथ साथ वोल्टेज ओर फ्रीक्वेंसी को भी अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते है  इस मशीन में  उन धातुओं को वेल्डिंग करना आसान होता है जो धातु सामान्य तापमान और सामान्य वतावर से जल्दी रिएक्टिव हो जाती है और अपनी स्ते पर कोरोजन बना देती है जैसे एल्यूमिनियम ( Aluminum)

अब बात करते है टिग वेल्डिंग मशीन के पार्ट कोन कोन से होते है और किस पार्ट का क्या काम होता है  

tig welding machine parts details information

टिग वेल्डिंग मशीन के मुझे रूप से  2 भाग होते है इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट (electrick control unit) और गैस कंट्रोल यूनिट (gas control unit ) टिग वेल्डिंग   मशीन का जो भाग करेंट को कंट्रोल करता है उस भाग को 
इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट कहते है   जैसे टिग मशीन का करेंट सेटेप जिसका काम वेल्डिंगबके लिए करेंट ओर इलेक्ट्रिक प्लाज्मा बनाना होता है जो पॉजिटिव करेंट ओर नेगेटिव करेंट के तौर पर पॉजिटिव वायर वेल्डिंग के दौरान
Eath वायर के रूप में हम प्रयोग करते हैं और नेगटिव वायर को हम टिग वेल्डिंग टर्चे में टंगस्टन  के जरिए  धातु को पिंगलाने के लिए प्रयोग करते है  और गैस कंट्रोल यूनिट के  रूप में हम अर्गों गैस सिलेंडर और वेल्डिंग के दौरान गैस फ्लो को  कन्ट्रोल करने के समान को हम  टिग वेल्डिंग मशीन की गैस कंट्रोल यूनिट कहते है।

tig welding machine tourch settings in hindi


टिग वेल्डिंग मशीन काम कैसे करती है  how to tig welding machine works

टिग वेल्डिंग सुरु करने से पहले  आपको टिग वेल्डिंग टर्चे को भी सेट करना भी अना चाइए टिग टॉर्च को ठीक प्रकार से  जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले तो इस बात का  ख्याल जरूर रखा होगा कि आप वेल्डिंग किस धातु को करने वाले है क्यौ की मेटल की रिएक्टिविटी के हिसाब से टंगस्टन का चयन करना पड़ता है  और धातु की मोटाई के हिसाब से आपको टंगस्टन की मोटाई भी चुन्नी होती है नीचे दी गई लिस्ट के हिसाब से आप टंगस्टन को चुन कर सकते है।



टंगस्टन चार्ट

अब आपको टंगस्टन को ग्राइंडर की मदद से  ग्राइंड कर लेना है और टंगस्टन का ग्राइंड अंगेल भी  वेल्डिंग की क्वाइल्टी ओर स्ट्रैंथ पर निर्भर करता है  इसलिए आपको टंगस्टन को ग्राइड  करना अच्छे से अना चाइए।

(How to grinde tungaston angel for tig welding )

अगर आप पहली बार टिग वेल्डिंग करने वाले है ओर आपको वेल्डिंग करने के बारे में नहीं पता तो आपको नॉर्मल कंडीशन को मानकर टंगस्टन को 30° एंगल में ग्राइंड कर लेना है और ग्राइंड कियी हुई  वेव सीधी होनी भी भोत जरूरी है   टंगस्टन कैसे ग्राइंड करे और कितने एंगील पर करना है नीचे लिंक में जाकर उसकी जानकारी ले सकते है

 (How to grinde tungaston angel for tig welding )

टंगस्टन को अच्छे से ग्राइंड कर के colletbody में डाल ले और कलेटबोडी को भी टंगस्टन की मोटाई के हिसाब से ही चूज करे  नीचे दिए गए ग्राफ के हिसाब से कलेटबोडी को चुन्न ले।

टंगस्टन को कॉलेट बॉडी में डालकर कलेटबोडी को गैस्लेंस में डाल ले अब गैसलैंस को टिग टर्चे के अंदर डाल ले अब केयरमिक कप को भी अपने वेल्डिंग की जाने वाली matel की मोटाई के हिसाब से चुनना है  नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप कार्मिक कप के बारे में जानकारी ले सकते है

 how to chuse caremic cup in tig welding machine

कार्मिक कप को  टॉर्च में लगने के बाद अब आपको टॉर्च  की कैप को भी लगा लेना है और इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि आपकी टंगस्टन कार्मिक कप से 3mm se 6mm  भहार ना निकली हो।
अब अर्गों गैस के स्लेंडर को रागुलेटर लगा के और regulater के आगे  flow meter कों लगा ले अब पाइप की मदद से टिग वेल्डिंग मशीन को अर्गों गैस को कनेक्ट कर ले और स्लेंडर से गैस को चला ले फिर रेगुलेटर से गैस को चला ले अब आपको  टिग वेल्डिंग टर्चे को मशीन से कनेक्ट कर लेना है नीचे दिए गए फोटो के अनुसार और अब आपको वेल्डिंग मशीन को ओन कर लेना है और ध्यान रहे आपको मशीन को तिगवेल्डिंग मूड में ही रखना है अगर मशीन अर्क वेल्डिंग कंबाइन है तो अर्क वेल्डिंग को बंध रखना है  अब गैस फ्लोमेट्र से गैस के फ्लो को 15 psi से 20 psi तक ही रखना है  गैस फ्लो की जानकारी के लिए नीचे लिंक मे जाकर पूरी जानकारी ले सकते है.

how to set argon gase flow in tig welding by gas flow meter .


अब आपको जिस धातु को वेल्डिंग करना है उस को वेल्डिंग मशीन के (+) कनेक्टर से जोड़ लेना है औरटिग टर्चे में (-)  रखना है  अब आपको मशीन के एम्पियर को सेट करना है amp को वेल्डिंग की जानेवाली धातु की मोटाई के हिसाब से सेट करना है नीचे दिए लिंक में वेल्डिंग के लिए amp की सेटिंग कैसे करे वो जान सकते है  how to set amp in tig welding machine

ये सब सेटिंग होने के बाद आपको टिग टॉर्च को एक वेल्डिंग करने वाली जगह पर ले जाना है और टर्चे पर लगे बटन को दबाना है और फिलर वायर को पिंगला कर वेल्डिंग करना है ।

Importent nots

1 वेल्डिंग करने से पहले आपको हाथो में गलाउस ओर आंखो और मुंह पर वेल्डिंग हेलमेट लगाना भोत जरूरी है  अगर आपको वेल्डिंग करते टाइम वेल्डिंग की रोशनी आंखो में चली जाती है तो आपकी आंखे खराब हो सकती है इसलिए कबी भी वेल्डिंग को नंगी आंखों से ना देखे।
(क्या होगा अगर मेरी आंखो को वेल्डिंग रोशनी लग जाए तो)
2 अगर आप टिग वेल्डिंग करना सीख रहते है तो आपको टंगस्टन को 3 mm  से कम ही भार निकालना है ताकि अगर आपका हाथ वेल्डिंग करते समय हिल जाए तो आपकी टंगस्टन मेटल को ना चिप्पके  अगर आपकी टंगस्टन मेटल को चिपकती है तो आपकी टंगस्टन ऑक्सीडाइज हो जाएगी और आपकी टंगस्टन जलने लग जाएगी और वेल्डिंग नहीं हों पाएगा।
3 वेल्डिंग करते टाइम आर्गन गैस के फ्लो को आपको 15 psi ही रखना है फ्लो जड़ा या कम होने पर आपकी वेल्डिंग क्वालिटी खराब हो जाए गी ।
4 टिग वेल्डिंग करने के लिए हम वेल्डिंग मशीन को ठीक प्रकार से कनेक्ट कर के  ऑन करते है तो हमारे पास 2 चीजे होनी  भोत जरूरी है 1 वेल्डिंग किए जाने वाली धातु और 2 वेल्डिंग करने के लिए प्रयोग की जाने वाली फिलर वायर जिनके जरिए हमको वेल्डिंग करना होता है

5 वेल्डिंग करते टाइम आपको टर्चे को वेल्डिंग की जाने वाली धातु से नहीं टच होने देना है और टर्चे को जड़ा उपर ब नहीं उठाना है नहीं तो वेल्डिंग नहीं हो पाए गए।

नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप वेल्डिंग करना सीख सकते है वीडियो के माध्यम से आपको स्मजने में आसानी होगी  इस लिए वीडियो को ब जरूर देखे


1 Tig welding machine review video 

2 tig welding tourche seting 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हम को फॉलो ओर सब्सक्राइब जरूर करे ताकि हम अगली नई जानकारी  आप तक पहुंचा सके
अगर आपको कोई ब समस्या आती है किसी ब परकर के वेल्डिंग में तो आप कॉमेंट कर के हमे बता  दे हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।

Monday, December 28, 2020

Welding expert हिंदी में जानकारी वेल्डिंग क्या होता है Short introduction about welding

सभी प्रकार के वेल्डिंग करने की जानकारी हिंदी में

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग परयहां मैं आपको सभी प्रकार के लिए welding मशीन में वेल्डिंग करने के तरीके के एक्सपीरियंस और प्रॉब्लम को शेयर करूंगा जिसके जरिए आप वेल्डिंग करने के तरीके को सही प्रकार से समझ सकेंगे अगर आप वेल्डिंग करना जानते हैं या किसी प्रकार की वेल्डिंग करते समय आपको कोई परेशानी होती है क्या आप किसी भी  प्रकार के कोई भी वेल्डिंग को सीखना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक को फॉलो जरूर कर ले क्योंकि इस ब्लॉग पर मैं आपको सभी प्रकार के बिल्डिंग के बारे में बताऊंगा यहां पर आप वेल्डिंग करने के सबसे अच्छे तरीके के बारे में जान सकेंगे आप वेल्डिंग करने की मशीन की जानकारी सही प्रकार से  बिना किसी प्रॉब्लम से वेल्डिंग करना सीख जाएंगे।

वेल्डिंग क्या होता है


सबसे पहले तो आप को इस बात का पता होना आवश्यक है कि वेल्डिंग क्या होता है आपको बता दें कि वेल्डिंग क्या होता है वेल्डिंग एक प्रकार का ऐसा प्रोसेस होता है जिसके अंतर्गत दो स्तों को जोड़कर एक सत के रूप में स्थापित करना होता है जैसे की किन्हीं दो सतहों को पिघलाकर एक सत् में बदल देना वेल्डिंग कहलाता है वेल्डिंग मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं नंबर 1 जिसके अंतर्गत किन्हीं दो सत्त को आपस में जोड़ने के लिए उसी प्रकार की धातु  को  पिंगलाकर एक में रूपांतरित किया जाता है नंबर दो कि अंतर्गत आता है इस प्रकार का वेल्डिंग जिसमें एक स्तर को दूसरी सतह से जोड़ने के लिए किसी अन्य धातु का प्रयोग किया जाता है नंबर 3 प्रकार की बिल्डिंग के अंतर्गत दो सप को जोड़ने के लिए किसी अन्य धातु या किसी अन्यपदार्थ की आवश्यकता नहीं होती दो सतहों को परस्पर एक दूसरे से जोड़ने के लिए उस्मा की आवश्यकता होती है।



वेल्डिंग किस प्रकार की जाती है


वेल्डिंग करने के प्रकार के अनुसार तीन प्रकार के होते हैं नंबर 1 Electric welding द्वारा किए गए वेल्डिंग नंबर दो gas welding किए गए वेल्डिंग नंबर तीन gas or electricity के मिश्रण से किए गए।


1 Electric welding

इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मुख्य रूप से 2 प्रकार का होता है arc welding और suppot welding 

Arc welding

Arc welding को road welding  भी बोलते हैं इसके अंतर्गत दो प्रकार की welding machine होते हैं A.c welding machine  और D.c welding machine इस walding के दौरान लोहे की रोड से दो स्तों को पिंगला कर जोड़ा जाता है इस बिल्डिंग को करते समय सिर्फ बिजली की आवश्यकता होती है इसलिए इलेक्ट्रिक वेल्डिंग में गिना जाता।

Spot welding

Spotwelding को resistance welding के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस वेल्डिंग को करते समय low voltage और hig amp की आवश्यकता होती है  इसके अंतर्गत दो तांबे की सतों के बीच वेल्डिंग करने वाली धातु की सतह को रखा जाता है अत्यधिक बिजली प्रवहा होने के कारण तांबे की छड़ी के बीच में रखी अन्य धातु की सतह को welding हो जाता है।

2 gas welding भी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है

1 Gas welding के द्वारा वेल्डिंग करने वाली वस्तु की दो स्ते को पिंगलाया जाता है और उन्हें आपस में जोड़ा जाता है तो इस वेल्डिंग को टॉर्च गैस वेल्डिंग कहते है और जब किसी स्ते को गर्म कर के  उसके उपर दूसरी धात्तू को पिंगला कर जोड़ा जाता है तो उसे bridging gas welding  कहते है।
 
2 गैस वेल्डिंग के द्वारा वस्तु वेल्डिंग करना होता है उसी धातु को पिघला कर दो स्तों को जोड़ना नंबर दो  गैस वेल्डिंग  होता है इसमें किसी दूसरी धातु को नहीं पिघला जाता

3 इलेक्ट्रिक गैस वेल्डिंग electric gas welding

इस बिल्डिंग के दौरान इलेक्ट्रिक प्लाज्मा व इनर्ट गैस की सहायता से किसी भी धातु को पिलाया जाता है और दो स्तों को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है इसके अंतर्गत जिस धातु की सतह को वेल्डिंग करना होता है उस सतह को भी पिघलाया जाता है और वेल्डिंग किया जाता है.
जैसे tig welding और mig वेल्डिंग इसके अच्छे उदाहरण है.

Short introduction about welding


यह थी वेल्डिंग के बारे में इंट्रोडक्शन के तौर पर बेहद छोटी जानकारी जिसके आधार पर आप वेल्डिंग के अलग-अलग प्रकारों को समझ व जान सकते हैं ताकि हम आपको बताएंगे कि कौन सा बैटिंग कैसे किया जाता है और कौन से वेल्डिंग के लिए क्या-क्या चीजें आवश्यक होती है और वेल्डिंग के अलग-अलग प्रकारों को किस जगह पर करना ठीक रहता है welding करने के लिए कौन सी मशीन प्रयोग की जाती है और किस धातु या उपधातु को किसके द्वारा वेल्डिंग करना सही रहता है उन सभी की जानकारी हम अपने अगले ब्लॉग में देंगे जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

अगले अध्ययन में आप जानेंगे कि वेल्डिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है


अर्क वेल्डिंग क्या है what is arc Welding, अर्क वेल्डिंग मशीन में कोंसी रोड यूज करे कैसे पता लगाए।

सटिक वेल्डिंग कैसे काम करती है रोड वेल्डिंग कैसे काम करती है आरक  वेल्डिंग मशीन कैसे काम करती है.  इस आर्टिकल में आपको बताया जाए गा अर्क वेल...