Thursday, February 4, 2021

टिग वेल्डिंग कैसे करते है टिग वेल्डिंग में कोंसी गैस यूज होती है what is tig welding how to do tig welding

What is tig welding 

इस आर्टिकल में आप जानेगे Tig Welding  के बारे में  जिसके अंदर आपको बताया जाएगा कि आपको  tigwelding  कैसे करना है और टिग वेल्डीइंग करने के लिए अपको किन चीजों की अवक्षक्ता होती है और टिग वेल्डिंग करने के लिए  आपको धातु के अनुसार टिग वेल्डिंग मशीन में क्या बदलाव करने होते है और तिग वेल्डिंग की प्रक्रिया में  किन बातों को ध्यान रखना जरूरी होता है उन सभी चीजों के बारे में हम आज आपको ब्रीफ में जानकारी देंगे।

Best Tig welding machine


What is Tig welding टिग वेल्डिंग क्या होता है
टिग वेल्डिंग (electro gas) इलेक्ट्रो गैस  का एक प्रकार का वेल्डिंग होता है  जिसके अंतर्गत वेल्डिंग करने के लिए गैस और इलेक्ट्रिसिटी की आवश्कता होती है
टिग वेल्डिंग की प्रेभासा क्या है 

(what is the fulforem of Tig welding)


Fulforme of Tig welding ..... (tungston inert  gas  welding)   टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग  जादातर उन धातुओं को किया जाता है जो  इनवायरमेंट में वेल्डिंग करते टाइम ऑक्सीडाइज होंजती है इस  मेटल नको ऑक्सीडाइज होने से रोकने के लिए टिग वेल्डिंग करते टाइम इनर्ट गैस का प्रयोग किया जाता है जो इनवायरमंट में मौजूद ऑक्सीजन को वेल्डिंग के दौरान पिंगल्हे हुए माध्यम से मिलने से रोका जा सके।

Which gas is use in tig welding machine टिग वेल्डिंग मशीन में कोंसी गैस प्रयोग होती है


टिग वेल्डिंग के दौरान इनर्ट गैस के रूप में वैसे तो भोत सारी गैसओ का प्रयोग किया जा सकता है परंतु  वेल्डिंग कियी जाने वाली मेटल पर डिपेंड करता है कि उसको वेल्डिंग करने के लिए किस गैस का प्रयोग करना ठीक रहेगा जदातार टिग वेल्डिंग मशीन में argon gas का प्रयोग किया जाता है  परन्तु carbandioxide को भी प्रयोग किया जाता है कुछ मिश्रधातुओं को वेल्डिंग करने के लिए।

How many type of tig welding machine

टिग वेल्डिंग मशीन कितने प्रकार की होती है

‌टिग वेल्डिंग मशीन दो परकर की होती है d.c tig welding  ओर a.c tig welding machine

D.c ( Direct courent) tig  weldimg machine
D.c टिग वेल्डिंग मशीन  का प्रयोग उन धातुओं को वेल्डिंग करने के लिए किया जाता है  जो धातु सामान्य तापमान पर  और सामान्य वातावरण में भोत जल्दी रिएक्टिव नहीं होती जैसे स्टेनले स्टील( s.s stenles steel) इंडस्ट्रीयल स्टील ( m.s iron matel )कॉपर  (coper)  डीसी वेल्डिंग मशीन के अंदर हम  (curent amp)एम्पियर को मेटल की मोटाई ओर उसकी  मेल्टिंग प्वाइंट के आधार पर  कम या जादा कर सकते है   कुछ एडवांस मसिनो में वोल्टेज को भी कम  जादा किया जा सकता है।

A.c ( Alternet courent) tig welding machine

A.c टिग वेल्डिंग मशीन के अंदर अल्टरनेट करेंट का प्रयोग किया जाता है इसके अंदर  हम करेंट  के एम्पियर  को कम या ज्यादा  करने के साथ साथ वोल्टेज ओर फ्रीक्वेंसी को भी अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते है  इस मशीन में  उन धातुओं को वेल्डिंग करना आसान होता है जो धातु सामान्य तापमान और सामान्य वतावर से जल्दी रिएक्टिव हो जाती है और अपनी स्ते पर कोरोजन बना देती है जैसे एल्यूमिनियम ( Aluminum)

अब बात करते है टिग वेल्डिंग मशीन के पार्ट कोन कोन से होते है और किस पार्ट का क्या काम होता है  

tig welding machine parts details information

टिग वेल्डिंग मशीन के मुझे रूप से  2 भाग होते है इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट (electrick control unit) और गैस कंट्रोल यूनिट (gas control unit ) टिग वेल्डिंग   मशीन का जो भाग करेंट को कंट्रोल करता है उस भाग को 
इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट कहते है   जैसे टिग मशीन का करेंट सेटेप जिसका काम वेल्डिंगबके लिए करेंट ओर इलेक्ट्रिक प्लाज्मा बनाना होता है जो पॉजिटिव करेंट ओर नेगेटिव करेंट के तौर पर पॉजिटिव वायर वेल्डिंग के दौरान
Eath वायर के रूप में हम प्रयोग करते हैं और नेगटिव वायर को हम टिग वेल्डिंग टर्चे में टंगस्टन  के जरिए  धातु को पिंगलाने के लिए प्रयोग करते है  और गैस कंट्रोल यूनिट के  रूप में हम अर्गों गैस सिलेंडर और वेल्डिंग के दौरान गैस फ्लो को  कन्ट्रोल करने के समान को हम  टिग वेल्डिंग मशीन की गैस कंट्रोल यूनिट कहते है।

tig welding machine tourch settings in hindi


टिग वेल्डिंग मशीन काम कैसे करती है  how to tig welding machine works

टिग वेल्डिंग सुरु करने से पहले  आपको टिग वेल्डिंग टर्चे को भी सेट करना भी अना चाइए टिग टॉर्च को ठीक प्रकार से  जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले तो इस बात का  ख्याल जरूर रखा होगा कि आप वेल्डिंग किस धातु को करने वाले है क्यौ की मेटल की रिएक्टिविटी के हिसाब से टंगस्टन का चयन करना पड़ता है  और धातु की मोटाई के हिसाब से आपको टंगस्टन की मोटाई भी चुन्नी होती है नीचे दी गई लिस्ट के हिसाब से आप टंगस्टन को चुन कर सकते है।



टंगस्टन चार्ट

अब आपको टंगस्टन को ग्राइंडर की मदद से  ग्राइंड कर लेना है और टंगस्टन का ग्राइंड अंगेल भी  वेल्डिंग की क्वाइल्टी ओर स्ट्रैंथ पर निर्भर करता है  इसलिए आपको टंगस्टन को ग्राइड  करना अच्छे से अना चाइए।

(How to grinde tungaston angel for tig welding )

अगर आप पहली बार टिग वेल्डिंग करने वाले है ओर आपको वेल्डिंग करने के बारे में नहीं पता तो आपको नॉर्मल कंडीशन को मानकर टंगस्टन को 30° एंगल में ग्राइंड कर लेना है और ग्राइंड कियी हुई  वेव सीधी होनी भी भोत जरूरी है   टंगस्टन कैसे ग्राइंड करे और कितने एंगील पर करना है नीचे लिंक में जाकर उसकी जानकारी ले सकते है

 (How to grinde tungaston angel for tig welding )

टंगस्टन को अच्छे से ग्राइंड कर के colletbody में डाल ले और कलेटबोडी को भी टंगस्टन की मोटाई के हिसाब से ही चूज करे  नीचे दिए गए ग्राफ के हिसाब से कलेटबोडी को चुन्न ले।

टंगस्टन को कॉलेट बॉडी में डालकर कलेटबोडी को गैस्लेंस में डाल ले अब गैसलैंस को टिग टर्चे के अंदर डाल ले अब केयरमिक कप को भी अपने वेल्डिंग की जाने वाली matel की मोटाई के हिसाब से चुनना है  नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप कार्मिक कप के बारे में जानकारी ले सकते है

 how to chuse caremic cup in tig welding machine

कार्मिक कप को  टॉर्च में लगने के बाद अब आपको टॉर्च  की कैप को भी लगा लेना है और इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि आपकी टंगस्टन कार्मिक कप से 3mm se 6mm  भहार ना निकली हो।
अब अर्गों गैस के स्लेंडर को रागुलेटर लगा के और regulater के आगे  flow meter कों लगा ले अब पाइप की मदद से टिग वेल्डिंग मशीन को अर्गों गैस को कनेक्ट कर ले और स्लेंडर से गैस को चला ले फिर रेगुलेटर से गैस को चला ले अब आपको  टिग वेल्डिंग टर्चे को मशीन से कनेक्ट कर लेना है नीचे दिए गए फोटो के अनुसार और अब आपको वेल्डिंग मशीन को ओन कर लेना है और ध्यान रहे आपको मशीन को तिगवेल्डिंग मूड में ही रखना है अगर मशीन अर्क वेल्डिंग कंबाइन है तो अर्क वेल्डिंग को बंध रखना है  अब गैस फ्लोमेट्र से गैस के फ्लो को 15 psi से 20 psi तक ही रखना है  गैस फ्लो की जानकारी के लिए नीचे लिंक मे जाकर पूरी जानकारी ले सकते है.

how to set argon gase flow in tig welding by gas flow meter .


अब आपको जिस धातु को वेल्डिंग करना है उस को वेल्डिंग मशीन के (+) कनेक्टर से जोड़ लेना है औरटिग टर्चे में (-)  रखना है  अब आपको मशीन के एम्पियर को सेट करना है amp को वेल्डिंग की जानेवाली धातु की मोटाई के हिसाब से सेट करना है नीचे दिए लिंक में वेल्डिंग के लिए amp की सेटिंग कैसे करे वो जान सकते है  how to set amp in tig welding machine

ये सब सेटिंग होने के बाद आपको टिग टॉर्च को एक वेल्डिंग करने वाली जगह पर ले जाना है और टर्चे पर लगे बटन को दबाना है और फिलर वायर को पिंगला कर वेल्डिंग करना है ।

Importent nots

1 वेल्डिंग करने से पहले आपको हाथो में गलाउस ओर आंखो और मुंह पर वेल्डिंग हेलमेट लगाना भोत जरूरी है  अगर आपको वेल्डिंग करते टाइम वेल्डिंग की रोशनी आंखो में चली जाती है तो आपकी आंखे खराब हो सकती है इसलिए कबी भी वेल्डिंग को नंगी आंखों से ना देखे।
(क्या होगा अगर मेरी आंखो को वेल्डिंग रोशनी लग जाए तो)
2 अगर आप टिग वेल्डिंग करना सीख रहते है तो आपको टंगस्टन को 3 mm  से कम ही भार निकालना है ताकि अगर आपका हाथ वेल्डिंग करते समय हिल जाए तो आपकी टंगस्टन मेटल को ना चिप्पके  अगर आपकी टंगस्टन मेटल को चिपकती है तो आपकी टंगस्टन ऑक्सीडाइज हो जाएगी और आपकी टंगस्टन जलने लग जाएगी और वेल्डिंग नहीं हों पाएगा।
3 वेल्डिंग करते टाइम आर्गन गैस के फ्लो को आपको 15 psi ही रखना है फ्लो जड़ा या कम होने पर आपकी वेल्डिंग क्वालिटी खराब हो जाए गी ।
4 टिग वेल्डिंग करने के लिए हम वेल्डिंग मशीन को ठीक प्रकार से कनेक्ट कर के  ऑन करते है तो हमारे पास 2 चीजे होनी  भोत जरूरी है 1 वेल्डिंग किए जाने वाली धातु और 2 वेल्डिंग करने के लिए प्रयोग की जाने वाली फिलर वायर जिनके जरिए हमको वेल्डिंग करना होता है

5 वेल्डिंग करते टाइम आपको टर्चे को वेल्डिंग की जाने वाली धातु से नहीं टच होने देना है और टर्चे को जड़ा उपर ब नहीं उठाना है नहीं तो वेल्डिंग नहीं हो पाए गए।

नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप वेल्डिंग करना सीख सकते है वीडियो के माध्यम से आपको स्मजने में आसानी होगी  इस लिए वीडियो को ब जरूर देखे


1 Tig welding machine review video 

2 tig welding tourche seting 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हम को फॉलो ओर सब्सक्राइब जरूर करे ताकि हम अगली नई जानकारी  आप तक पहुंचा सके
अगर आपको कोई ब समस्या आती है किसी ब परकर के वेल्डिंग में तो आप कॉमेंट कर के हमे बता  दे हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।

No comments:

Post a Comment