Friday, February 5, 2021

how to set argon gase flow in tig welding by gas flow meter in hindi

how to set argon gase flow in tig welding by gas flow meter  

गैस वेल्डिंग अनेक  प्रकार की होती है इसके अंदर हम गैस सिलेंडर पर गैस रेगुलेटर लगते है और गैस  के फ्लो को रेगुलेट करते है  गैस सिलेंडर रेगुलेटर मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है 1 गैस मीटर वाला रेगुलेटर ओर 2 गैस मीटर वाला रेगुलेटर  1मीटर वाले रेगुलेटर में मीटर स्लेंडर में मौजूद गैस के प्रेसर को दिखाता है जबकि 2 मीटर वाले रेगुलेटर में एक मीटर सिलेंडर के प्रैशर को दिखाता है और दूसरा मीटर रेगुलेटर से निकलने वाली गैस के प्रेशर को बताया है और कुछ इलेक्ट्रो गैस वेल्डिंग के दौरान हमे गैस के फ्लो को कॉन्स्टेंट रखने कि अवसक्ता होती है इस लिए हम  सिलेंडर के रेगुलेटर में एक फ्लो मीटर और लगा देते है जिसके द्वारा हम गैस के फ्लो को अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते है 



How to sate gase flow by flow meter

कैसे करे फ्लो मीटर से गैस फ्लो सेट 

रेगुलेटर से गैस को ऑन करने के बाद फ्लो मीटर से गैस ऑन करें और टिग वेल्डिंग मशीन या जो भी मशीन आप चला रहैय है  उस को भी ऑन कर ले और मशीन की टॉर्च पर लगे बटन को ऑन करके देखे और साथ ही सलेंडर पर लगे फ्लो मीटर में देखे कि फ्लो मीटर इंडिकेटर बोल कितनी उपर जा रही है

How to work Flow meter


 फ्लो मीटर ट्यूब पर प्रेशर लिखा होता है जब लिखे हुई रीडिंग तक इंडिकेटर जंप करती है तो हमें मशीन में चल रहे गैस के फ्लो का पता लगता है जब भी वेल्डिंग टर्चे को ओं किया जाता है तब ही फ्लो इंडिकेटर बॉल उपर जाती है और फ्लो मीटर पर लगे रेगुलेटर से आप फ्लो को कम या ज्यादा कर सकते है।



No comments:

Post a Comment

अर्क वेल्डिंग क्या है what is arc Welding, अर्क वेल्डिंग मशीन में कोंसी रोड यूज करे कैसे पता लगाए।

सटिक वेल्डिंग कैसे काम करती है रोड वेल्डिंग कैसे काम करती है आरक  वेल्डिंग मशीन कैसे काम करती है.  इस आर्टिकल में आपको बताया जाए गा अर्क वेल...